नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच अगले साल फरवरी में खेला जाएगा। यह इस पड़ोसी देश का 2000 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद पहला आधिकारिक भारतीय दौरा होगा।
बीसीसीआई के सचिव ने ऐतिहासिक टेस्ट मैच की घोषणा की
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अजय शिर्के ने कहा, ‘भारत और बांग्लदेश के बीच ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच अगले साल 8 से 12 फरवरी के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा।
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मैच से भारतीय घरेलू सत्र और महत्वपूर्ण बन जाएगा। उन्होंने कहा, ‘दुनिया का प्रमुख टेस्ट खेलने वाला देश होने के कारण बीसीसीआई की जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक टेस्ट खेलने वाले देश को मौका दे। अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल के शुरू में ऐतिहासिक एक टेस्ट मैच की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है।’
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि खिलाड़ी इस संक्षिप्त दौरे का लुत्फ उठाएंगे। उन्होंने कहा, ‘भारत और बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटरों के लिए यह महत्वपूर्ण मैच होगा। भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने का हमारा लंबा इंतजार अब खत्म हो रहा है और यह जश्न मनाने का समय है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
