भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड पर पहुंच चुकी है। तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से शुरू होगा जिसे बॉक्सिंग डे मैच कहा जाता है। टीम इंडिया की कोशिश यहां जीत की हैट्रिक लगाने की होगी।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच वो होता है जो 26 दिसंबर से शुरू होता है। ऑस्ट्रेलिया लंबे समय से क्रिसमस के अगले दिन से ये मैच खेलती आ रही है और लंबे समय से इस मैच का मेजबान एमसीजी ही रहा है। भारत एक बार फिर यहां जीत का परचम लहराना चाहेगी और सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेगी।
क्या है भारत का बॉक्सिंग-डे टेस्ट का रिकॉर्ड
भारत के पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों पर बॉक्सिंग-डे का रिकॉर्ड देखा जाए तो ये शानदार है। भारत ने दोनों मौकों पर जीत हासिल की है। भारत ने जब साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में इस मैच में 137 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं पिछले दौरे पर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था। ये जीत तब आई थी जब भारत को एडिलेड में खेले गए पहले मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई थी। इस बार भारत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगा।भारत ने अभी तक एमसीजी पर नौ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से दो में उसे जीत मिली है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं पांच मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
एमसीजी में भारत का ओवर ऑल रिकॉर्ड
वहीं एमसीजी में भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो यहां टीम इंडिया ने कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें से चार में उसे जीत मिली है और आठ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड भारत का इस मैदान पर अच्छा नहीं है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पिछले दो दौरों से प्रेरणा ले सकती है और इस मैदान पर जीत हासिल कर अपना रिकॉर्ड बेहतर कर सकती है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
