विराट कोहली पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर सके थे। लेकिन दूसरी पारी में उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद है। विराट कोहली को पर्थ में अपनी पत्नी अनुष्का का साथ मिला है। अनुष्का मैच के दूसरे दिन स्टेडियम में नजर आईं। हालांकि इस दौरान उनके बच्चे साथ में दिखाई नहीं दिए। अनुष्का की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में ढेर कर दिया। दूसरे दिन शनिवार को मैदान पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी दिखाई दीं।
विराट कोहली इस मैच की पहली पारी में कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए। दूसरी पारी में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अपने पति की हौसलअफजाई के लिए अनुष्का ओप्टस स्टेडियम में नजर आईं।
बच्चे नहीं आए नजर
अनुष्का इस दौरान अकेली ही नजर आईं। उनके बच्चे इस दौरान नजर नहीं आए। विराट और अनुष्का के दो बच्चे हैं। इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम वामिका है तो वहीं एक बेटा है जिसका नाम अकाय है। अकाय का जन्म इस साल की शुरुआत में ही हुआ है। वह काफी छोटे हैं। वहीं वामिका का जन्म साल 2021 में हुआ था। तब भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी और बेटी के जन्म के कारण कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद वापस भारत लौट गए थे।
विराट से रनों की उम्मीद
विराट का बल्ला इस समय रनों के लिए संघर्ष कर रहा है। पहली पारी में उनके बल्ले से सिर्फ पांच रन ही निकले थे। लेकिन दूसरी पारी में विराट कोहली से उम्मीदें कम नहीं हुई हैं। टीम इंडिया को दूसरी पारी में कोहली को रनों की सख्त जरूरत है ताकि वह मेजबान टीम के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर सके। भारत ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 150 रन ही बनाए थे। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 104 रनों पर ही ढेर कर दिया। दूसरी पारी में भारत 46 रनों की बढ़त के साथ उतरा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
