ICC ने ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच खत्म होने के बाद जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग

Latest ICC Test Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। आइसीसी की इस मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर वन बल्लेबाज हैं। हालांकि, आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 में 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया हुआ है, जबकि भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग गिर गई है।

बुधवार को आइसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें विराट कोहली 928 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि 911 अंकों के साथ स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, अब तक नंबर 3 पर रहने वाले केन विलियमसन चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं, क्योंकि दोहरे शतक के साथ मार्नस लाबुशाने तीसरे स्थान पर आ गए थे। इसके अलावा डेविड वार्नर ने आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खतरनाक ओपनर डेविड वार्नर 7वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की आइसीसी रैंकिंग्स में गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल, भारतीय टीम इनदिनों टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रही है, जबकि बाकी टीमें टेस्ट क्रिकेट खेल रही हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर रैंकिंग में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बावजूद इसके विराट कोहली नंबर 1 की कुर्सी संभाले हुए हैं।

ये है ICC की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग(बल्लेबाज)

1) विराट कोहली – 928 अंक

2) स्टीव स्मिथ – 911 अंक

3) मार्नस लाबुशाने – 827 अंक

4) केन विलियमसन – 814 अंक

5) डेविड वार्नर – 793 अंक

6) चेतेश्वर पुजारा – 791 अंक

7) बाबर आजम – 767 अंक

8) जो रूट – 761 अंक

9) अजिंक्य रहाणे – 759 अंक

10) बेन स्टोक्स – 708 अंक

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com