Hyundai और Uber ने मिलाया हाथ: अब जल्द शुरु होगी फ्लाइंग टैक्सी सर्विस

Hyundai Motor Company (ह्यूंदै मोटर कंपनी) और एप आधारित टैक्सी सेवा कंपनी Uber (उबर) ने फ्लाइंग कार बनाने के लिए आपसी साझेदारी की है।

कंपनी ने Consumer Electronics Show (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) 2020 में अपने इस एयरक्राफ्ट कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने शोकेस किया जैसा कि वे भविष्य में इसकी सेवाएं देंगे। इन कारों को ऊबर की उड़ने वाली टैक्सी यानी एयर टैक्सी सर्विस के लिए उपयोग में लाया जाएगा। ऊबर साल 2023 में फ्लाइंग टैक्सी सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है।

उबर को हवा में उड़ान देने वाली इस पहल में सहयोग करने वाली पहली ऑटोमोटिव कंपनी ह्यूंदै है। इस एयर टैक्सी कॉन्सेप्ट को नासा से प्रेरित डिजाइन के आधार पर तैयार किया गया है।

इसीलिए इसे सार्वजनिक रूप से रिलीज किया गया है। ताकि अन्य कंपनियां भी अपने एयर टैक्सी मॉडल और इंजीनियरिंग तकनीक को विकसित करने में इसका इस्तेमाल कर सकें

पार्टनर्शिप के तहत ह्यूंदै हवा में उड़नेवाले व्हीकल्स बनाएगी और चलाएगी। उबर इन एयर व्हीकल्स को एयरस्पेस सपोर्ट सर्विस, ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन से संपर्क और एरियल राइड शेयर नेटवर्क के सहारे कस्टमर इंटरफेस उपलब्ध कराएगा।

अपने तरह के इस बिल्कुल नए व्हीकल के टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए इंटरफेस कॉन्सेप्ट को तैयार में दोनों कंपनियां मिलकर काम कर रही हैं।

Hyundai उबर के साथ मिलकर Personal Air Vehicle (पर्सनल एयर व्हीकल) मॉडल, S-A1 पर काम कर रही है। एरियल राइड शेयरिंग को सीधे आसमान की दिशा में ऊंचा उड़ाने वाली इनोवेटिव डिजाइन प्रोसेस पर काम किया जा रहा है।

इस एयरक्राफ्ट कॉन्सेप्ट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह 1,000-2,000 फीट की ऊंचाई पर 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार 100 किलोमीटर तक उड़ाए जा सकते हैं।

ये एयर व्हीकल 100 फीसदी इलेक्ट्रिक होगा जो डिस्ट्रीब्यूटेड इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन का उपयोग करेगा। व्यस्ततम समय में इन्हें चार्ज करने में सिर्फ 5 से 7 मिनट का समय लगेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com