हुवावे मेट 20 को लेकर कई डिटेल्स इस महीने की शुरुआत में ही लीक हो चुकी हैं। अब समय है की हुवावे मेट 20 लाइट के बारे में भी थोड़ा जान लिया जाए। हुवावे मेट 20 लाइट की स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन आ चुकी हैं। माना जा रहा है की यह नया स्मार्टफोन लगभग 28000 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह पिछले साल लॉन्च हुए मेट 20 लाइट की कीमत से कम है। हालांकि, पिछले साल से अलग इस बार मेट 20 लाइट Notch डिजाइन के साथ आ सकता है।
कहा जा रहा है की फोन ओक्टा-कोर HiSilicon 710 SoC के साथ आ सकता है। इससे फोन की परफॉरमेंस में इजाफा होगा। हुवावे मेट 20 लाइट अगस्त के अंत तक सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 400 डॉलर के करीब हो सकती है। हैंडसेट में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, एलसीडी पैनल और HiSilicon किरिन 710 SoC के साथ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज होने की संभावना है। अभी यह साफ नहीं है की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा या नहीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal