ताइवान की कंपनी HTC का पहला एज-टू-एज डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन U11+ भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था. भारत में इस स्मार्टफोन को ग्राहक 7 फरवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. शुरुआत में U11+ को सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा.
HTC U11+ की कीमत भारत में 56,990 रुपये रखी गई है. भारत में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Samsung Galaxy S8 और Apple iPhone 8 जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. सिल्वर कलर ऑप्शन के बाद जल्द ही इस स्मार्टफोन का सिरेमिक ब्लैक कलर ऑप्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो U11+ में 18:9 रेशियो के साथ 6-इंच क्वॉड HD+ सुपर LCD (1440×2880 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB/6GB रैम के साथ 2.45GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. आउट ऑफ द बॉक्स ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड HTC Sense UI पर चलेगा.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो HTC U11+ डुअल LED फ्लैश, f/1.7 अपर्चर, ऑटोफोकस, BSI सेंसर और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा पिक्सल कैमरा दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में BSI सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. ये हैंडसेट 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB/128GB की है.
HTC U11+ में क्विकचार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3930mAh की बैटरी दी गई है. वहीं क्नेक्टिविटी के लिहाज से इसमें USB Type-C 3.1, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, NFC, DLNA और Miracast मौजूद है. ग्राहकों को फिंगरप्रिंट स्कैनर स्मार्टफोन के बैक में मिलेगा. ये स्मार्टफोन IP68 सर्टिफिकेशन प्राप्त है. यानी ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.
साथ ही U11+ में गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा सपोर्ट भी मौजूद है. इन्हें एज सेंस के साथ इंटीग्रेट भी किया जा सकता है.