हरियाणा में गठबंधन टूटने के बाद पहली बार मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला मिले। दोनों नेताओं के बीच आधा घंटे से अधिक समय तक मुलाकात चली। हालांकि इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। मगर हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।
भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के बाद गुरुवार को पहली बार पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व सीएम मनोहर लाल के बीच मुलाकात हुई। दुष्यंत चौटाला गुरुवार शाम को सीएम आवास कबीर कुटीर पहुंचे और पूर्व सीएम से करीब 40 मिनट मुलाकात की। इस मुलाकात को शिष्टचार भेंट बताया जा रहा है। इस दौरान दुष्यंत ने मनोहर से आशीर्वाद लिया और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
दोनों पिछले साढ़े चार साल एक साथ थे। हर दूसरे दिन बातचीत होती रहती थी। गठबंधन टूटने के बाद न तो जजपा ने भाजपा को कोसा और न ही भाजपा की ओर से कोई अनाप-शनाप बयान आया। ऐसे में दोनों के बीच मुलाकात स्वाभाविक थी। गुरुवार को दुष्यंत चंडीगढ़ में थे। पहले उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद वह मनोहर लाल से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद वह अपनी कोठी वापस आ गए।
यहां उन्होंने अपने सरकारी कोठी के कर्मचारियों के साथ चाय पी और उनसे बातचीत की। दुष्यंत अपनी सरकारी कोठी को खाली करने की तैयारी में हैं। सरकारी गाड़ी और सुरक्षाकर्मी वह पहले ही लौटा चुके थे। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम मनोहर लाल भी जल्द ही कबीर कुटीर से करनाल जा सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal