हरियाणा सरकार ने सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश में सफाई कर्मियों का वेतन 2100 रुपये बढ़ाया गया है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा में संत कबीर दास जयंती कार्यक्रम में की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया। सीएम ने कहा कि सिरसा में बन रहे सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज में 100 बैड का नशा मुक्ति केन्द्र बनेगा। डबवाली में स्थित नशामुक्ति केंद्र में 10 बैड है, उन्हें बढ़ाकर 30 किया जाएगा। ऐलनाबाद सरकारी अस्पताल के पास एक नया नशा मुक्ति केंद्र बनेगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि संकल्प पत्र में जो हमने कहा है वो हम पूरा करेंगे। सफाई कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी। 31 लाख रुपये देने का सीएम ने ऐलान किया, जिससे समाज के अनुसार विकास कार्य होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal