यमुनानगर में जोड़ियों स्थित शिवम प्लाइवुड फैक्ट्री में देर रात अचानक से आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री मालिक को भी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जानकारी मिली की फैक्ट्री में आग लग गई है। तुरंत फैक्ट्री मालिक ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग को काबू करना मुश्किल हो रहा था। दमकल विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और करीबन डेढ़ सौ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। यह आग फैक्ट्री में रात करीब 2:30 बजे लगी थी जिसे सुबह 9:30 बजे तक कंट्रोल किया गया।