हरियाणा में देर रात 44 IAS के तबादले: सुमिता मिश्रा बनीं गृहसचिव

आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात 44 आईएएस के तबादले व नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा को राज्य का गृहसचिव और अनुराग रस्तोगी को वित्तायुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

सुधीर राजपाल को मौजूदा जिम्मेदारी (स्वास्थ्य सचिव) के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और आयुष विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। इनके अलावा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वे सीधे परिवहन मंत्री अनिल विज को रिपोर्ट करेंगे।

राज्य सरकार के आदेशों के मुताबिक आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 1991 बैच के आईएएस अपूर्वा कुमार सिंह को नगर एवं ग्राम आयोजना व शहरी संपदा विभाग और ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, 1994 बैच के आईएएस अनुराग अग्रवाल को मौजूदा जिम्मेदारी ( पीडब्ल्यू बीएंड आर, वास्तुकला, सिंचाई) के साथ हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सलाहकार का कार्यभार भी सौंपा गया है।

डी सुरेश उद्योग विभाग के प्रधान सचिव
आईएएस अधिकारी डी सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और उद्योग विभाग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया है। आईएएस श्यामल मिश्र को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। हरियाणा सरकार ने सीजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त, फूलचंद मीना को अंबाला डिवीजन का कमिश्नर, एक श्री निवास को हिसार डिवीजन का आयुक्त व दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी नियुक्त किया है।

आईएएस अमित कुमार के पास पंचायत व सूचना एवं जनसंपर्क
आईएएस अमित कुमार अग्रवाल को विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग और विदेश विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है। 1998 बैच के आईएएस राजीव रंजन को मत्स्य व श्रम विभाग का प्रधान सचिव, आईएएस विजय सिंह दहिया को मुद्रण विभाग और पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव व अमनीत पी. कुमार को आईएएस महिला एवं बाल विकास विभाग व अभिलेखागार विभाग में आयुक्त एवं सचिव और आईएएस मोहम्मद शाइन को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है।

संजय जून को वर्तमान कर्तव्यों के अतिरिक्त फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। आशिमा बराड़ को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा), आबकारी एवं कराधान आयुक्त और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का एमडी नियुक्त किया गया है। आईएएस संजीव वर्मा को खेल, आयुष और विदेश सहयोग विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com