कुरुक्षेत्र-लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ेगा फोरलेन एक्सप्रेसवे

सीएम नायब सैनी ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारे हरियाणा का कोई जिला ऐसा नहीं बचा जिसका फोरलेन हाईवे से संपर्क न हो। बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, उनमें कुरुक्षेत्र बाइपास का लंबे समय से बात हो रही थी। कुरुक्षेत्र बाईपास, लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला एक्सप्रेस पर 4 लाइन रोड तैयार होगा।

केंद्र सरकार ने हरियाणा के राजमार्ग से संबंधित 12 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को इन 12 प्रोजेक्ट्स को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। बैठक में सभी प्रोजेक्ट पर चर्चा के बाद इन्हें मंजूरी मिल गई है। सीएम नायब सैनी ने यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत में दी।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हमारे हरियाणा का कोई जिला ऐसा नहीं बचा जिसका फोरलेन हाईवे से संपर्क न हो। बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, उनमें कुरुक्षेत्र बाइपास का लंबे समय से बात हो रही थी। कुरुक्षेत्र बाईपास, लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने वाला एक्सप्रेस पर 4 लाइन रोड तैयार होगा। जल्द इसकी डीपीआर तैयार होगी।

दूसरा, फरीदाबाद जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के अंदर 12 किलोमीटर के पेच को एलिवेटेड बनाने का निर्णय लिया है। फरीदाबाद जेवर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे है। मोहना के लोग भी कनेक्टिविटी चाहते थे, उसकी भी सहमति बन गई है।

इसके अलावा शाहबाद से 4 लाइन वाला, पंचकूला से देहरादून हरिद्वार को जोड़ने वाले फोरलाइन की भी डीपीआर तैयार होगी। गुरुग्राम से रेडिसन होटल महिपालपुर से राजीव चौक तक भीड़ भाड़ को कम करने के लिए दिल्ली के नेशनल मंडेला मार्ग से एमजी रोड और गुरुग्राम के चौराहे और फरीदाबाद के चोरहे तक डीपीआर बनाने तक के निर्देश हुए हैं।

इनको भी मिली मंजूरी
गुरुग्राम-फरुखनगर-झज्जर कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा। खेड़की दोला टोल को बदलने पर भी चर्चा हुई है। केएमपी-गोहाना- सोनीपत हाईवे के तर्ज पर इंटरचेंज का निर्माण करके जम्मू कटरा रोड यूए 2 के साथ जोड़ने का मंजूरी मिली है। दिल्ली एयरपोर्ट से जम्मू कटरा एयरपोर्ट जोड़ने का मंजूरी मिली है।

साथ ही धारूहेड़ा के पास फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भी बात हुई है उसके ऊपर भी जल्द काम शुरू होगा। हरियाणा के पूर्व पश्चिम एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर भी काम शुरू होगा जो डबवाली से पानीपत को जोड़ने का काम करेगा। हिसार के जाम से निजात लाने के लिए हमने रिंग रोड बनाने का फैसला लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com