हरियाणा: राम रहीम 20 दिन की पैरोल के बाद पहुंचा सुनारिया जेल

विधानसभा चुनाव से पहले दो अक्तूबर को 20 दिन की आपात पैरोल के बाद बुधवार को डेरा प्रमुख राम रहीम एक बार फिर सुनारिया जेल पहुंच गया। उसके साथ दो कारों में हनीप्रीत समेत सात लोग सवार थे। राम रहीम ने बुधवार शाम 4:55 बजे जेल में प्रवेश कर लिया था।

बता दें कि सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग से राम रहीम के लिए आपात पैरोल की अनुमति मांगी थी। आयोग ने 20 दिन की पैरोल की सशर्त अनुमति दी थी। इनमें राम रहीम मतदान से पहले हरियाणा में नहीं रहेगा, सोशल मीडिया पर संदेश जारी नहीं करेगा और राजनीति गतिविधियों में शामिल नहीं होगा, शर्तें शामिल थीं। दो अक्तूबर को सुबह 6:34 बजे गुरमीत बागपत के बरनावा आश्रम के लिए निकला था। 23 अक्तूबर की शाम पांच बजे पैरोल खत्म हो रही थी, लेकिन समय से पहले 4:55 मिनट पर वह सुनारिया जेल में प्रवेश कर गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com