हरियाणा: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के बिगड़े बोल से राजनीतिक तूफान

कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के बिगड़े बोल से राजनीतिक तूफान आ गया। उनके भाषण का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

हिसार से सांसद जय प्रकाश के बिगड़े बोल से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। कथित विवादित टिप्पणी में जेपी ने कहा कि अगर लिपस्टिक-पाउडर लगाने से लीडर बनते तो मैं भी लगा लूं… दाढ़ी क्यों रखूं। इससे नाराज ढुल खाप की बैठक गांव बड़सीकरी में बैठक हुई।

इसमें कांग्रेस नेत्री पर की गई सांसद की टिप्पणी को अमर्यादित बताया गया। रविवार को खाप प्रधान इस मामले में अपने फैसले को सार्वजनिक कर देगा। उधर, आप नेता अनुराग ढांडा ने भी जेपी के बयान की निंदा की है।

गांव बडसीकरी में हुई पंचायत में निर्णय लिया गया कि समस्त ढुल खाप को मामले में एक किया जाए। वक्ताओं ने सांसद के बयान पर नाराजगी जताते हुए इसे समस्त ढुल खाप की अस्मत पर कटाक्ष बताया। राजबीर ढुल ने कहा कि जयप्रकाश व उनके बेटे विकास का सार्वजनिक रूप से विरोध किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बहन बेटियां सबकी एक होती हैं और उन पर अभद्र टिप्पणी कर उनका अपमान करना सांसद जैसे पद पर आसीन व्यक्ति को शोभा नहीं देता। राजबीर ने कहा कि शनिवार को ढुल खाप के प्रधान हरपाल सिंह को साथ लेकर विधानसभा में शामिल ढुल खाप के गांवों में भी पंचायत की गई हैं।

बैठक में राजबीर सिंह, सीता राम पूर्व सरपंच, मास्टर जीवन सिंह, दयानंद, भाना राम, मास्टर भान, डा.कृष्ण, कुलदीप, राममेहर, संजय, सुरजीत, शंभु आदी ने भी मामले की पैरवी की। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनुराग ढांडा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सभी की बहन-बेटियां समान होती हैं। बहन बेटियों ने यदि चुनाव लड़ने का प्रयास किया तो सांसद को किस बात की आपत्ति है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि राजनीति किसी की जागीर नहीं। लोकतंत्र में टिकट मांगने व चुनाव लड़ने का सबको समान अधिकार है। उन्होंने कहा कि राजनीति किसी की जागीर नहीं है। वे सांसद की अमर्यादित टिप्पणी का विरोध करते हैं। दूसरी ओर कथित टिप्पणी पर महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने कहा कि विवादित बयान पर कार्रवाई की जाएगी और नोटिस दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com