देश की सबसे धनी महिलाओं में शुमार और ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल के पास मात्र 48,000 रुपये की नकदी है। हालांकि उनके नाम कुल 270.64 करोड़ रुपये की संपत्ति है। यह ब्योरा उन्होंने हिसार विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार भरे अपने नामांकन शपथ पत्र में दर्ज कराया है। पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के अलग-अलग बैंक खातों में करीब 4.09 करोड़ रुपये जमा हैं। उनके पास करीब 165 करोड़ रुपये के शेयर हैं। ज्वेलरी की शौकीन सावित्री के पास करीब 20 करोड़ रुपये के गहने हैं। वहीं, करीब 80 करोड़ रुपये की कृषि व गैर कृषि योग्य जमीन है।
इसी वर्ष मार्च में सावित्री के बेटे पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने भाजपा ज्वाइन की थी। उन्होंने कुरुक्षेत्र से भाजपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और सांसद बने। नवीन जिंदल के भाजपा में आने के तीन दिन बाद ही पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय के उद्घाटन पर पूर्व सीएम नायब सिंह सैनी व मनोहर लाल की मौजूदगी में भाजपा का पटका पहनकर सदस्यता ली थी। उन्हें उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें हिसार विधानसभा से टिकट जरूर देगी। मगर पार्टी ने पूर्व विधायक व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता पर तीसरी बार भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट थमाया। इस पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal