प्रेम मलिक व नरेश यादव ने निर्दलीय लड़ने का किया एलान, पूर्व मंत्री संपत ने बुलाई बैठक

टिकट वितरण के साथ ही कांग्रेस में भी बगावत हो शुरु हो गई है। नलवा विधानसभा से टिकट मांग रहे पूर्व मंत्री संपत सिंह ने समर्थकों की बैठक बुलाई है। दूसरी ओर से हांसी से टिकट के दावेदार प्रेम मलिक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। कुछ समय पहले कांग्रेस में शामिल हुए नरेश यादव ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। यह तीनों नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं।

कांग्रेस की टिकट का इंतजार कर रही पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने अभी निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। सावित्री जिदंल की कोठी समर्थक पहुंचना शुरु हो गए हैं। वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। पहुंचे हैं। उनके समर्थक चुनाव के बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा के निर्वतमान मेयर गौतम सरदाना आज दोपहर 12 बजे नामांकन करेंगे। कांग्रेस के प्रत्याशी भी आज नामांकन करेंगे। रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा नामांकन कराने पहुंचेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com