हरियाणा: सांसद दीपेंद्र की यात्रा में दो पूर्व विधायकों समेत 40 लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए। डीएसपी को शिकायत दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है।
फतेहाबाद में रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार शाम कांग्रेस की ओर से हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा निकाली। लालबत्ती चौक से थाना रोड होकर यह यात्रा पंचायत भवन तक पहुंची। यात्रा में उमड़ी भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने पूर्व सीपीएस फतेहाबाद के पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा और रतिया के पूर्व विधायक जरनैल सिंह समेत 40 लोगों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए।
इस मामले की शिकायत डीएसपी जयपाल के पास बुधवार को पहुंची। डीएसपी जयपाल ने उनसे ई-दिशा में शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा। वहीं, बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे यात्रा मार्ग पर लगे सीसीटीवी की फुटेज से आरोपियों की पहचान करेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal