हरियाणा: 90 विधानसभा सीटों के लिए 2500 से ज्यादा आवेदन

वर्तमान में कांग्रेस के 29 विधायक हैं। हुड्डा को छोड़कर 28 विधायकों ने दोबारा टिकट हासिल करने के लिए अपने आवेदन पत्र जमा कराए हैं। वहीं प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 17 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों पर सबसे अधिक दावेदारी जताई जा रही है।

हरियाणा में अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का टिकट चाहने वालों के लिए अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गई। 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2500 से ज्यादा नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। कई दिग्गजों ने आवेदन नहीं किया है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, राज बब्बर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, सांसद दीपेंद्र हुड्डा व कुमारी सैलजा शामिल हैं।

वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल के बेटे मनीष बंसल सहित अन्य ने आवेदन करके अपनी दावेदारी पेश की है। इसमें कई दावेदार ऐसे हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारी पेश करने वाले नेताओं ने अपने साथ पत्नियों का आवेदन भी कराया है। ताकि आखिरी समय में किसी सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाता है तो वे अपनी पत्नियों के नाम पर टिकट मांग सकें।

29 में 28 विधायकों ने किया आवेदन, आरक्षित सीटों पर सबसे ज्यादा आवेदन
वर्तमान में कांग्रेस के 29 विधायक हैं। हुड्डा को छोड़कर 28 विधायकों ने दोबारा टिकट हासिल करने के लिए अपने आवेदन पत्र जमा कराए हैं। वहीं प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 17 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों पर सबसे अधिक दावेदारी जताई जा रही है।

ये होगी आगे की प्रक्रिया
आवेदनों की सूची दिल्ली भेजी जाएगी। वहां पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत अन्य दिग्गज नेताओं के बीच टिकट बंटवारे को लेकर मंथन होगा। वहीं, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया टिकट मांगने वाले नेताओं से वन-टू-वन बातचीत भी करेंगे। कांग्रेस के मापदंड़ों पर खरा उतरने वाले आवेदकों को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com