जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर

हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में टोक्यो के बाद पेरिस ओलिंपिक में भी भारत के लिए मेडल जीत लिया है। उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर देश को सिल्वर मेडल दिलाया। गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता। नदीम ने फाइनल के दौरान 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर नया ओलिंपिक रिकॉर्ड भी बनाया।

बता दें कि 26 साल के नीरज ने फाइनल मुकाबले में अपने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट देते हुए 89.45 मीटर दूर जेवलिन थ्रो किया। यह उनका सीजन बेस्ट परफॉर्मेंस भी रहा। फाइनल में नीरज का मुख्य मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और पाकिस्तान के अरशद नदीम से ही रहा।

एंडरसन पीटर्स ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। उधर देर रात नीरज के दूसरा ओलिंपिक मेडल जीतते ही उनके गांव खंडरा में जश्न शुरू हो गया। गांव में आतिशबाजी करने के अलावा लड्‌डू बांटे गए। पूरे गांव ने बड़ी LED स्क्रीन लगाकर नीरज का मैच लाइव देखा।

जैवलिन थ्रो का रिजल्ट –

92.97 – अरशद नदीम (पाकिस्तान)
89.45 – नीरज चोपड़ा (भारत)
88.54 – एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)
88.50 – जैकब वाडलेच (चेक रिपब्लिक)
87.72 – जूलियस येगो (केन्या)
87.40 – जूलियन वेबर (जर्मनी)
86.16 – केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)
84.58 – लस्सी एतेलाटालो (फिनलैंड)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com