डेरा जगमालवाली के संत वकील साहब के निधन के बाद गद्दी को लेकर विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं संत वकील साहब के दोस्त ने कई राजों से पर्दा उठाया है।
डेरा जगमालवाली के संत वकील साहब के दोस्त एडवोकेट सुमेर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सुमेर सिंह एडवोकेट को लगभग डेरा की सारी संगत अच्छे तरीके से जानती है, क्योंकि वे संत बहादुर चंद वकील साहब के पास आते-जाते रहते थे। उनके द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें उन्होंने साफ तौर पर बताया कि संत वकील साहब किसी की दवाब में आने वाले व्यक्ति नहीं थे, बल्कि उन्होंने वसीयत अपनी मर्जी से महात्मा वीरेंद्र सिंह के नाम करवाई थी।
आज साध संगत को अफ़वाहों पर ध्यान न देते हुए संत वकील साहब की आत्मा की शांति के लिए उनके हुकूम को मानना चाहिए। कहीं ना कहीं जारी वीडियो में बड़े खुलासे हुए हैं। डेरे की वसीयत को लेकर महाराज के परम दोस्त (जो मौके के गवाह है) ने सारी असलियत बताई।
बता दें कि सिरसा स्थित डेरा जगमालवाली के प्रमुख महाराज बहादुर चंद वकील के निधन के बाद से उनके आश्रम में बवाल मचा हुआ है। डेरे की गद्दी को लेकर आश्रम के दो गुटों में भयंकर घमासान छिड़ गया है। हालात इतने तनावपूर्ण हो चुके हैं कि आश्रम में पुलिस फोर्स को तैनात करने की नौबत आ पड़ी है।
गद्दी को लेकर छिड़े जंग के बीच दिवंगत डेरा प्रमुख का एक विडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है। वायरल वीडियो में डेरा प्रमुख अपनी चल अचल संपत्ति की वसीयत वीरेंद्र सिंह नामक एक अपने अनुयायी के नाम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं है।