हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली का बयान: मौजूदा विधायकों की कट सकती है टिकट

हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पार्टी के मौजूदा विधायकों के लिए बड़ा बयान दिया है। वहीं, उन्होंने कहा कि लोकसभा के दौरान कांग्रेस ने जमकर झूठ फैलाया था। संविधान, आरक्षण व अग्निपथ के मुद्दों पर झूठ बोला गया। अब भाजपा का हर कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेस के दुष्प्रचार का पर्दाफाश करेगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि टिकट वितरण का फैसला पार्टी का बोर्ड लेता है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर मौजूदा विधायक को टिकट मिले। विधानसभा चुनाव में कई मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है। उन्होंने राई से चुनाव नहीं लड़ने जैसा कोई फैसला नहीं लिया है। वह शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

भाजपा की रणनीति के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज 4 अगस्त को कुरुक्षेत्र जिले की थानेसर विधानसभा से किया जाएगा। रैली में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देब के अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शिरकत करेंगे।

कांग्रेस ने संविधान, आरक्षण और अग्निपथ पर फैलाया झूठ
बड़ौली ने कहा कि लोकसभा के दौरान कांग्रेस ने जमकर झूठ फैलाया था। संविधान, आरक्षण व अग्निपथ के मुद्दों पर झूठ बोला गया। अब भाजपा का हर कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेस के दुष्प्रचार का पर्दाफाश करेगा। थानेसर रैली के बाद वह स्वयं और सभी नेता प्रत्येक जिला व विधानसभा के प्रवास पर निकलेंगे। प्रदेश के 19812 बूथों पर पन्ना प्रमुख नियुक्त हैं। पूरे प्रदेश में 3.46 लाख रजिस्टर्ड कार्यकर्ता हैं। भाजपा समाज हित के लिए तत्पर रहने वाली पार्टी है। ओलंपिक में प्रदेश के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटी मनु भाकर सहित सभी खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com