किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सोनीपत प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर एक दर्जन से अधिक लोहे के कंटेनर मिट्टी भरकर रखे गए हैं। हाईवे पर 10 लेयर टायर किलर बिछाए गए हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से दिल्ली कूच के आह्वान के बाद मंगलवार दोपहर बाद से कुंडली-सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से बंद किया गया है। दिल्ली पुलिस व अद्र्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद है। भारी वाहनों को केएमपी-केजीपी जीरो प्वाइंट पर से वाया लोनी बॉर्डर दिल्ली व वाया गुरुग्राम भेजा जा रहा है। नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर पर लोहे के कंटेनर मिट्टी भरकर रखे गए हैं। साथ ही भारी संख्या में लोहे व पत्थर के बैरिकेड लगाए गए हैं।
फ्लाईओवर पर कंटीले तार, फिर सीमेंट के बड़े बैरिकेड लगाकर कंक्रीट भरी गई है। एक दर्जन से अधिक लोहे के कंटेनर मिट्टी भरकर रखे गए हैं। सीसीटीवी लगाकर निगरानी के साथ ही चार वॉटर कैनन, दो वज्र वाहन खड़े किए गए हैं। अर्द्धसैनिक बल की तीन कंपनी सोनीपत के कुंडली व 12 कंपनी दिल्ली के सिंघु क्षेत्र में लगाई गई है।
हाईवे पर 10 लेयर टायर किलर बिछाए गए हैं। वाहनों को गांवों के अंदर से होते हुए अन्य स्टेट व नेशनल हाईवे से निकाला जा रहा है। छोटे वाहनों को कुंडली से जांटी कलां और सिंघु गांव भेजा जा रहा है। उद्योगपति व फैक्टरी कर्मी परेशान है। हरियाणा से दिल्ली जाने वाले नौकरी पेशा भी संपर्क मार्गों से दो से तीन गुणा समय लगाकर कार्यालय पहुंच रहे हैं।
बहादुरगढ़ में दिल्ली जाने वाले सभी बॉर्डर पूरी तरह सील है। इनमे झडोड़ा, बादली और निजामपुर बॉर्डर भी शामिल है। दिल्ली की सभी सीमाएं सील होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। मेट्रो में भी लगातार भीड़ बढ़ रही है। रेलवे स्टेशन पर भी लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।