मुख्यमंत्री ने 49,325 किसानों के खातों में ई-क्षतिपूर्ति के 134 करोड़ डाले

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित को सर्वोपरि मानते हुए एमएसपी की दरों में लगातार बढ़ोतरी की है। इसलिए सभी का भाजपा सरकार में विश्वास बढ़ा है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं सहित प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वे शुक्रवार को बीट्स इंटरनेशनल स्कूल में ई-क्षतिपूर्ति व दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित परिवारों व किसानों को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 49,325 किसानों के खातों में ई-क्षतिपूर्ति के 134 करोड़ और दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के 3,527 लाभार्थी परिवारों के लिए 131.14 करोड़ की राशि ऑनलाइन डाली।

इस दौरान प्रदेश के वित्तमंत्री जयप्रकाश दलाल, सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, राज्यमंत्री बिशम्भर वाल्मिकी, विधायक घनश्याम दास सर्राफ, तोशाम की विधायक किरण चौधरी, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, एसीएस अनुराग रस्तोगी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्रीनिवासन नारायणन, मंडलायुक्त संजीव वर्मा मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के साथ किरण चौधरी ने मंच साझा किया
हाल ही भाजपा में शामिल होने वाली किरण चौधरी ने पहली बार मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा किया। किरण चौधरी जब मंच पर आई तो चौ. धर्मबीर सिंह सीएम के बराबर में बैठे थे। उन्होंने किरण के लिए अपनी कुर्सी छोड़ी और अपनी जगह उन्हें सीएम के बराबर में बैठा दिया।

अल्पमत में सरकार नहीं कांग्रेस है : नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को फिर कहा कि अल्पमत में हरियाणा सरकार नहीं, कांग्रेस है। कांग्रेस का हरियाणा में सरकार के अल्पमत में होने का दावा भ्रामक है। आगामी विधानसभा चुनावों में बंपर जीत के बाद हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी। पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान किसान या गरीब को हुए नुकसान के समय सरकार उनके साथ खड़ी है। सरकार पूर्ण बहुमत में हैं और सभी के हितों में काम करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि किरण चौधरी के भाजपा में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com