प्रमोद मोहाना थाना में बतौर मुख्य सिपाही नियुक्त था। बताया गया है कि प्रमोद सोमवार रात को 11 बजे अपनी कार में सवार होकर थाने से निकले थे। परिवार को देर रात भैंसवान खुर्द पुलिस चौकी से सूचना मिली कि प्रमोद की गोली मारकर हत्या की गई है।
सोनीपत के गांव रूखी के पास सोमवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने हरियाणा पुलिस के मुख्य सिपाही की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। उसका शव आधी रात के बाद गोहाना-रोहतक रोड स्थित गांव रूखी में नीलकंठ ढाबा के पास मिला है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर भिजवाया है। पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही हैं।
रोहतक के गांव जसिया निवासी कर्मबीर ने बताया कि उनका चचेरा भाई प्रमोद हरियाणा पुलिस में कार्यरत था। वह मोहाना थाना में बतौर मुख्य सिपाही नियुक्त था। बताया गया है कि प्रमोद सोमवार रात को 11 बजे अपनी कार में सवार होकर थाने से निकले थे। परिवार को देर रात भैंसवान खुर्द पुलिस चौकी से सूचना मिली कि प्रमोद की गोली मारकर हत्या की गई है। वह अपने परिजनों सहित रूखी गांव के पास पहुंचे तो उनके भाई का शव का सड़क किनारे पड़ा मिला। उनके भाई की किसी अज्ञात ने गोली मारकर हत्या की है। बताया जा रहा है कि प्रमोद की कार व मोबाइल भी गायब है। पुलिस मामले में कई पहलुओं से जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि रात साढ़े 12 बजे शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। मौके पर जाकर जांच की तो जेब से पुलिस का पहचान पत्र मिला। जिससे प्रमोद की पहचान हो गई। एसीपी सोमबीर व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस की टीमों को हमलावरों का सुराग लगाने के लिए लगाया गया है।