HPL India ने निकाली 1527 पदों पर बंपर भर्ती

l_jobs-1462002499एचपीएल इंडिया ने करीब 1527 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों में डाटा प्रोसेसिंग असिस्‍टेंट के 260 पद, टेक्निकल असिस्‍टेंट के 225 पद, कंप्‍यूटर ऑपरेटर के 245 पद सहित कई पदों पर भर्ती करनी है। इन सभी पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 25 मई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। 

विवरण-

पद का नाम: डाटा प्रोसेसिंग असिस्‍टेंट 

पदों की संख्‍या: 260 

पे स्‍केल: 5200-20200 रुपये

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं, 12वीं पास होना आवश्यक है

पद का नाम: टेक्निकल असिस्‍टेंट 

पदों की संख्‍या: 225 

पे स्‍केल: 5200-20200 रुपये

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं, 12वीं पास होना आवश्यक है

पद का नाम: कंप्‍यूटर ऑपरेटर

पदों की संख्‍या: 245 

पे स्‍केल: 5200-20200 रुपये 

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं, 12वीं पास होना आवश्यक है

पद का नाम: मैनेजर/ एचआर

पदों की संख्‍या:60

योग्‍यता: बी.कॉम, एमबीए या समकक्ष

पद का नाम: मार्केटिंग मैनेजर

पदों की संख्‍या: 70/75

योग्‍यता: किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष

पद का नाम: सहायक मैनेजर

पदों की संख्‍या:103

योग्‍यता: कॉमर्स विषय में स्नातक या समकक्ष

पद का नाम: ऑफिसर आईटी

पदों की संख्‍या:52

योग्‍यता: एमसीए या इसके समकक्ष डिग्री डिप्लोमा

पद का नाम: विजिलेंस ऑफिसर

पदों की संख्‍या:65

योग्‍यता:किसी भी विषय में स्नातक

पद का नाम:ऑफिसर असिस्टेंट

पदों की संख्‍या:135

योग्‍यता: किसी भी विषय में स्नातक

पद का नाम: कंप्युटर सुपरवाइजर

पदों की संख्‍या: 55

योग्‍यता: किसी भी विषय में स्नातक

पद का नाम: ldc/udc

पदों की संख्‍या: 255

योग्‍यता: किसी भी विषय में स्नातक

इन सभी पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 25 मई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। 

चयन प्रकिया: उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com