लैपटॉप निर्माता कंपनी एचपी ने भारत में अपना मिनी डेस्कटॉप HP 260 G3 लॉन्च कर दिया है। इसके लिए एचपी ने स्कूल और अन्य शिक्षा संस्थानों से साझेदारी की है। इसकी कीमत 19,990 रुपये है। अगर यूजर्स महंगा डेस्कटॉप नहीं खरीदना चाहते हैं तो HP 260 G3 मिनी डेस्कटॉप उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस डेस्कटॉप की मदद से स्कूल और अन्य शिक्षा संस्थान साइंस, इंजीनियरिंग और मैथ्स लैब के सिस्टम्स को अपग्रेड कर सकते हैं।
HP 260 G3 Desktop Mini के फीचर्स:
इसमें इंटेल पेंटियम का ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसे 7 जनरेशन इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 18.5 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। यह डेस्कटॉप अधिकतम 32 जीबी DDR4 रैम को सपोर्ट करता है। साथ ही यह लैपटॉप विंडोज 10 प्रो पर काम करता है। एचपी इंडिया (पर्सनल सिस्टम) के वरिष्ठ निर्देशक विक्रम बेदी ने कहा कि मार्केट में किफायती डेस्कटॉप की जरुरत देखी गई है। इसी के चलते ही HP 260 G3 डेस्कटॉप मिनी को पेश किया गया है। इसके अलावा एचपी उन शहरों पर भी फोकस कर रही है जहां कम कीमत में मिलने वाले डिजिटल लर्निंग डिवाइस की मांग ज्यादा है।