Honor 10 Note Vs Huawei Nova 3 Vs ZenFone 5Z: सुर्खियों में छाए इन 3 स्मार्टफोन में कौन है नंबर 1

Honor 10 Note चीन में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने फोन को तीन वैरियंट में पेश किया है। हालांकि फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। Honor 10 Note के लॉन्च के बाद इसकी तुलना Huawei Nova 3 और ZenFone 5Z से की जा रही है। हम आपको इन तीन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।

Huawei Nova 3 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। फोन 23 अगस्त से अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Asus ZenFone 5Z के 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं बात करें इसके प्रीमियम वर्जन की तो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 36,999 रुपये है।

Honor 10 Note के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी करीब 28,100 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3199 चीनी युआन यानी करीब 32,100 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3599 चीनी युआन यानी करीब 36,100 रुपये है। यहां ध्यान देना जरुरी है कि फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com