Honda SP 125 की खरीद पर Honda भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही

देश की जानी-मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda भारतीय बाजार में मौजूद अपनी बाइक्स पर इस समय अच्छे खासे ऑफर्स की पेशकश कर रही है।

अगर आप इस समय Honda SP 125 को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत सही साबित हो सकता है, क्योंकि इस समय इस बाइक की खरीद पर कंपनी भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है, जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा। यहां हम आपको Honda SP 125 के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन और कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda SP 125 में 124cc सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 10.72 Hp की पावर और 6 हजार Rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। होडा की इस बाइक का इंजन काफी दमदार होने के साथ-साथ माइलेज में भी आगे है।

डाइमेंशन के मामले में Honda SP 125 की लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 785 mm, ऊंचाई 1103 mm, व्हीलबेस 1285 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, वजन 118 किलो और फ्यूल टैंक 11 लीटर का दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda SP 125 के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक/130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन के मामले में Honda SP 125 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन है।

कलर ऑप्शन के मामले में Honda SP 125 स्ट्राइकिंग ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे, मैटेलिक, इम्पीरियल रेड मैटेलिक और पर्लसायरन ब्लू जैसे 5 कलर ऑप्शन में मौजूद है।

कीमत के मामले में Honda SP 125 की शुरुआती कीमत 72,900 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com