यदि किसी युवक-युवती की शादी में अड़चन आ रही है तो ऐसे युवक-युवतियों को पीले रंग के साथ होली खेलनी चाहिए। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो पीले रंग से होली खेलने से न सिर्फ बाधा दूर होती बल्कि परिवार में खुशहाली भी आती है।
जिनकी शादी के बाद पहली होली है ऐसे दंपती को लाल रंग के साथ होली खेलनी चाहिए।
ज्योतिषविद् डॉ. प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि यदि दांपत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा है तो ऐसे दंपती को गुलाब के इत्र में लाल रंग मिलाकर होली खेलनी चाहिए।
पत्नी यदि लालरंग का वस्त्र पहनकर होली खेलें तो प्रभाव और अधिक रहेगा। ऐसे दंपतियों को होली के दिन साथ बैठकर भोजन करना चाहिए। इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी।
नि:संतान दंपतियों को पीले रंग के साथ होली खेलनी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति या परिवार को बीमारियां परेशान कर रहीं हैं तो वह गिलोय के रस में नीले रंग को मिलाकर होली खेलें। धन, समृद्धि के लिए चंदन में अबीर मिलाकर होली खेलने से लाभ होगा।