ज्योतिषविद् डॉ. प्रतीक मिश्रपुरी के मुताबिक मेष राशि वालों को लाल रंग से होली खेलनी चाहिए।
वृष राशि वाले धानी रंग, मिथुन राशि वाले को हरे रंग, कर्क वाले गुलाल में केवड़ा जल मिलाकर होली खेलें तो परिवार में खुशहाली आएगी।
इसके अलावा सिंह राशि वाले लाल रंग में चंपा का इत्र मिलाकर होली खेलें। इस राशि के युवक-युवती बेरोजगार हैं तो उनकी नौकरी लगने की संभावना बढ़ जाएगी।
कन्या राशि वाले हरा रंग, तुला वाले सतरंगी रंग, वृश्चिक वाले गुलाबी रंग, धनु राशि वाले पीले रंग में चंदन या केसर मिलाकर होली खेलें तो सालभर जीवन खुशहाल रहेगा।
मकर राशि वाले किसी भी दो रंगों को मिलाकर होली खेलें, कुंभ राशि वाले नीले या पीले रंग के साथ और मीन राशि वाले संतरी रंग में केवड़ा जल मिलाकर होली खेलें तो खुशहाली आएगी। (अमर उजाला अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता। मानवीय दिलचस्पी की वजह से यह खबर प्रस्तुत की गई।)