नई दिल्ली : कलिंगा लांसर्स ने रांची रेज को सोमवार को 4-2 से हराकर हॉकी इंडिया लीग में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही इस जीत में अहम् भूमिका ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ग्लेन टर्नर ने निभाई है.
सोमवार को हुए कलिंगा और रांची के बीच हॉकी मुकाबला में पहले दो क्वार्टर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी. वही 43वे मिनट में टर्नर को पेनल्टी स्ट्रोक पर रांची के गोलकीपर के पैरों के बीच से गेंद निकाल दी. यह दूसरा पेनल्टी स्ट्रोक था जिसपर कलिंगा को दो गोल मिल गए. उसके बाद चौथे क्वार्टर में 49 वें मिनट में टर्नर ने एक और हमला करते हुए अपनी टीम को फिर दो गोल दिलाये.
वही रांची ने जवाब में 53 वें मिनट में गोल किया. यह गोल सरवनजीत सिंह ने किया था. इस मैच की बराबरी करने के लिए रांची ने भरभपुर कोशिश की लेकिन रांची ऑस्ट्रेलिया टीम उसकी बराबरी करने में नाकाम रही.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal