HMD Global का अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 4.3 फ़रवरी में लॉन्च होगा

HMD Global ने पिछले साल भारतीय बाजार में Nokia 4.2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो कि आज लॉन्च कीमत से कम में उपलब्ध हो रहा है।वहीं अब कंपनी इसका अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन अगले महीने बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2020 इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इसके कुछ फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है।

Nokiapoweruser वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार HMD Global का अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 4.3 अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 5.7 या 5.8 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में टियर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले ​देखने को मिलेगा। कंपनी इस फोन को Charcoal और Sand दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है।

वहीं लॉन्च से पहले इसकी कीमत से जुड़ा खुलासा हुआ है। सामने आई लीक्स के अनुसार Nokia 4.3 दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा। फोन के 2जीबी रैम + 16जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 USD यानि 12,800 रुपये हो सकती है। जबकि दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम + 32जीबी इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है और इसकी कीमत 199 USD यानि 14,300 रुपये हो सकती है।

Nokia 4.3 कंपनी के Nokia 4.2 का ही अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। इसमें 5.71 इंच का टीएफटी ​एलसीडी+ डिस्प्ले दिया गया है। एंड्राडइ वन ओएस पर आधारित यह फोन Qualcomm Snapdragon 439 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है।

फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे 400जीबी तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के ​लिए फोन में 3,000एमएएच की बैटरी मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंग​रप्रिंट सेंसर दिया गया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com