HDFC Bank के ग्राहकों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, आज से लागू हुआ ये बड़ा बदलाव

HDFC Bank Latest FD Interest Rates : प्राइवेट सेक्‍टर के अग्रणी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों के ल‍िए एक बार फ‍िर अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक ने फ‍िर से फ‍िकस्‍ड ड‍िपॉज‍िट (FD Rates) की दर में बदलाव क‍िया है. नई दरें 20 अप्रैल से प्रभावी कर दी गई हैं. नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होंगी.

ये है नई ब्‍याज की दरें

बैंक की तरफ से सामान्‍य नागर‍िकों को 7 से 29 दिन के एफडी पर 2.50 प्रत‍िशत ब्‍याज द‍िया जा रहा है. इसके अलावा 30 दिन से 90 दिन वाली एफडी पर बैंक 3% ब्याज दे रहा है. नए बदलाव के बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की तरफ से 91 दिन से 6 महीने के फिक्सड ड‍िपॉज‍िट पर 3.50 ब्याज द‍िया जा रहा है.

अध‍िकतम ब्‍याज दर 5.60 प्रत‍िशत

बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक साल 1 द‍िन से दो साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 5.10 फीसदी की दर से ब्‍याज द‍िया जाएगा. दो साल 1 द‍िन तीन साल वाली एफडी पर ब्‍याज दर 5.20 प्रत‍िशत है. वहीं तीन साल 1 द‍िन से पांच साल तक की एफडी पर 5.45 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िलेगा और पांच साल 1 द‍िन से 10 साल तक की एफडी पर 5.60 प्रत‍िशत की ब्‍याज दर है.

20 अप्रैल से लागू हुए FD इंटरेस्‍ट रेट (HDFC Bank latest FD interest rates effective from 20 April 2022)

7 से 14 द‍िन : 2.50%
15 से 29 द‍िन : 2.50%
30 से 45 द‍िन : 3%
61 से 90 द‍िन : 3%
91 द‍िन से 6 महीने : 3.5%
6 महीने 1 द‍िन से 9 महीने तक : 4.4%
9 महीने 1 द‍िन से 1 साल तक : 4.40%
1 साल 1 द‍िन से 2 साल तक : 5.10%
2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक : 5.20%
3 साल 1 द‍िन तक 5 साल : 5.45%
5 साल 1 द‍िन से 10 साल तक : 5.60%

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com