हरियाणा में प्रदेश सरकार की ओर से सब्जी मंडियों पर एकमुश्त टैक्स लगाने के खिलाफ सब्जी मंडी के व्यापारी वर्ग ने बुधवार को हड़ताल कर दी। फतेहाबाद जिले की सभी सब्जी मंडी बंद करके धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। व्यापारियों के समर्थन में रेहड़ी चालकों ने भी दोपहर तक रेहड़ियां नहीं लगाने का फैसला किया।
हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र ठकराल, युवा प्रधान आशीष पुरुथि व प्रवक्ता लवली सपड़ा ने बताया कि सरकार बेवजह सब्जी एवं फल व्यापारियों को परेशान करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अधिकारी व कर्मचारी वर्ग गुमराह कर रहे हैं। इसलिए सरकार इस तरह के फैसले ले रही है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो 1 जनवरी से प्रदेश की सभी सब्जी मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद करके व्यापारी हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री के ओएसडी से उनकी बातचीत हुई है, जिन्होंने जल्द सीएम से मुलाकात करवाने का आश्वासन भी दिया है। यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो व्यापारी वर्ग सरकार की ईंट से ईंट बजा देगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
