GST Rate Cut की खबरों से शेयर बाजार में कपड़ा और फुटवियर कंपनियों के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। रिलैक्सो फुटवियर के शेयर 6 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं ट्रेंट के शेयर भी 3 फीसदी से अधिक भाग चुके हैं।
GST कम होने की खबर से दौड़ रहे चप्पल-जूते बनाने वाली कंपनी के शेयर, खरीदने की मची लूट!
भारतीय शेयर बाजार में 29 अगस्त को शुरुआती कारोबार में कपड़ा और फुटवियर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। दरअसल, जीएसटी की दरों में प्रस्तावित कटौती के चलते मांग बढ़ने की उम्मीद है। यही कारण हैं कपड़ा और फुटवियर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। सबसे अधिक तेजी रिलैक्सो में देखी गई। रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड के शेयर आज अब 6 फीसदी से अधिक भाग चुके हैं। इस खबर को लिखते समय रिलैक्सो के शेयर 6.75 फीसदी की बढ़त के साथ 477.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
3 और 4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होनी है। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि किस वस्तु को किस स्लैब में रखा जाएगा। बैठक से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स चलीं, जिसमें कहा गया कि कपड़ा उत्पादों पर जीएसटी को मौजूदा 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया जा सकता है।