आपने कई तरह की ऊँची घाटियां, पहाड़, सड़के आदि देख राखी होगी जो किसी प्रकार से सुन्दर तो दीखते है लेकिन यहाँ दर भी कम नहीं लगता,

दुनिया की कुछ ऐसी सड़के या हाईवे जिन्हें देखकर आप यकीं नहीं कर पाएंगे की वाकई में ऐसी भी जगह कही पर है या फिर यह सिर्फ एक सपना,

तो आइये देखते है कुछ ऐसी ही Great views और Horror सड़को का शानदार combination ………
अटलांटिक महासागर रोड – नॉर्वे- यह सड़क जितनी खूबसूरत है उतनी ही डरावनी भी है यह अद्भुत और लुभावनी द्वीप सड़क कई शहर और गांव को जोड़ती है जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है
हाना हाईवे – माउ- प्राकृतिक सौंदर्य और सभी रोमांच प्रेमियों के लिए, हाना राजमार्ग, माउ में स्थित है यह काफी लुभावना राजमार्ग है जिसके लिए कहा जाता है की यहाँ का नजारा देखने वालो को आँखों के इलाज की जरुरत नहीं पड़ती
रोहतांग पास – इंडिया- यह भारत का सबसे खतरनाक मार्ग है जहा वाहन चालक अपनी जान को हथेली में रखकर ड्राइविंग करते है यह सड़क अपनी सुरम्य परिदृश्य और अविश्वसनीय सुंदरता के लिए जानी जाती है
नेशनल रूट 40 – अर्जेंटीना- यह सड़क दुनिया की कुछ गिनी-चुनी सूचीबद्ध सड़को में एक है और यह कहा जाता है कि इस सड़क पर अनुभवी ड्राइवर ही वाहन चला सकते है और यहाँ कि खास बात यह है कि यहाँ यात्रियों के लिए प्रकृति के अतुल्य नज़ारे दिखाई देते है
US 1 – Key Largo to Key West Florida – वाकई में यदि आप एक सच्चे यात्री है और हार्ट एक्सप्लोरर है तो एक बार इस सड़क कि यात्रा का अनुभव जरूर ले यह अमेरिका का अद्भुत और लुभावनी राजमार्गो में से एक है। साथ ही हम यहाँ एक बार चले गए तो यहाँ के वशी होकर रह जाते है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
