अगर आप अबतक अमेजन प्राइम की मेंबरशिप नहीं ले पाए हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर है. अमेजन पर इन दिनों ‘ग्रेट इंडियन सेल’ चल रही है. जिसपर तीन महीनों की अमेजन प्राइम मेंबरशिप आप सिर्फ 329 रुपए ले सकते हैं. वैसे इसके लिए 387 रुपये देने पड़ते हैं. ये सेल 19 जनवरी से शुरू हुई है जो 22 जनवरी तक चलेगी. हालांकि अमेजन ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि सेल खत्म होने के बाद भी प्राइम मेंबरशिप का तीन महीनों वाला ये ऑफर मिलेगा या नहीं. लेकिन अभी आप इस सब्सक्रिप्शन को जरूर ले सकते हैं.

अमेजन सेल में अगर आप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो भी आपके लिए काफी अच्छे ऑफर्स अविलेबल हैं. इस सेल के दौरान मोबाइलों पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. यही नहीं आपको नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर के साथ साथ और भी कई डील मिलेंगी.
अमेजन पर कस्टमर्स को SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.अमेजन की सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 18 जनवरी को 12 AM पर शुरू हो गई थी. कंपनी प्राइम ग्राहकों को फास्ट और फ्री डिलिवरी के साथ वीडियो, म्यूजिक जैसी सर्विसेज भी फ्री दे रही है.
इनके अलावा अमेजन इको, फायर टीवी और किंडल पर 45 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. जो छोटे उद्योग अमेजन के जरिए अपना सामान बेचते हैं उन पर भी 70 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal