Graphics Designers की पहली पसंद है Adobe के ये 5 सॉफ्टवेयर्स

Adobe Photoshop CC का इस्तेमाल हम आए दिन करते रहते हैं फिर चाहे वो फोटो एडिटिंग के लिए हो या फिर ग्राफिक्स डिजाइनिंग के लिए। लेकिन क्या आपको पता है कि Adobe के और भी कई सॉफ्टवेयर्स हैं जिनके बारे में ज्यादा तक यूजर्स को पता नहीं है। आज हम आपको Adobe के पांच सॉफ्टवेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ यह भी बताएंगे कि आप इनका कहां कहां इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटोशॉप दुनिया के सबसे लोकप्रिय फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स aसे एक है। सॉफ्टवेयर मैक और विडोंज दोनों ही प्लेटफॉर्मस को स्पोर्ट करता है। सॉफ्टवेयर में आपको 3डी डिजाइन से लेकर लेयर फार्मेशन तक का फीचर मिलता है। सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल फिल्मों के पोस्टर्स से लेकर पोर्टफोलियो तक में इस्तेमाल होता है। सॉफ्टवेयर के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Adobe Photoshop Lightroom CC

सॉफ्टवेयर मैक और विडोंज दोनों ही प्लेटफॉर्म को स्पोर्ट करता है। सॉफ्टवेयर में रॉ कनवर्जन से लेकर केटालॉगिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से आप अपनी फोटो की कलर कॉम्बिनेशन को बदल कर इसे प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। सॉफ्टवेयर का इंटरफेज काफी आसान है। यहां आपको तमाम बेहरीन इफेक्ट फीचर्स मिलते हैं। फोटोग्राफर्स की पहली पसंद में से एक में आता है ‘लाइटरूम सीसी’।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com