Google ने नया सोशल वीडियो शेयरिंग ऐप Tangi लॉन्च किया

Google ने एक नया सोशल वीडियो शेयरिंग ऐप Tangi लॉन्च किया है. ये एक्सपेरिमेंटल ऐप है जिसे Google Area 120 के तहत तैयार किया गया है. फिलहाल ये मोबाइल और वेब दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है.

Tik Tok की पॉपुलैरिटी देखते हुए फेसबुक के बाद अब गूगल ने भी इस तरह का ऐप लाया है. लेकिन ये ऐप टिक टॉक की तरह सिर्फ एंटरटेमेंट फोकस्ड नहीं है.

Google के Tangi के तहत 60 सेकंड्स के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. ये Tik Tok से कई मायनों में अलग भी है. क्योंकि यूजर्स यहां 60 सेकंड्स के वीडियोज कई टॉपिक्स पर बना सकते हैं. इनमें कूकिंग, क्राफ्टिंग, मेकअप और क्लॉदिंग शामिल हैं.

Tangi की वेबसाइट पर जा कर आपको पूरा इंटरफेस मिलता है. सबसे ऊपर यहां कैटिगरी दी गई है जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हैं. यहां 60 सेकंड्स तक के टूटोरियल वीडियोज हैं. आप भी इस तरह के वीडियोज बना कर अपलोड कर सकते हैं.

Tangi का मतलब – Teach and Give या Tangible बताया गया है. ये सिर्फ एंटरटेनमेंट फोकस्ड नहीं रहेगा, बल्कि यहां टूटोरियल्स होंगे. भले ही ये ऐप गूगल का है, लेकिन इसे पहले ऐपल ऐप स्टोर के लिए जारी किया गया है. फिलहाल ये गूगल प्ले स्टोर पर नहीं दिख रहा है.

फिलहला Tangi ऐप एक्स्पेरिमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया है. हाल ही में TitTok की तरह एक Byte ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप को पॉपुलर Vine प्लेटफॉर्म के को-फाउंडर ने तैयार किया है. हालांकि ये Byte ऐप अभी भारत में उपलब्ध नहीं है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com