Google ने सेल्फी के शौकीनों के लिए अपने ऐप आर्ट एंड कल्चर (Arts & Culture) को अपडेट किया है। इस ऐप मे फेशियल रिकॉग्निशन फीचर है जिसकी मदद से यह ऐप किसी भी सेल्फी को म्यूजियम के किसी मशहूर पेटिंग्स में बदल सकता है। इस ऐप में दुनियाभर के 1,200 म्यूजियम और 70 देशों की गैलरी की पेटिंग्स है।
गूगल आर्ट एंड कल्चर ऐप के फीचर्स
जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि इस ऐप में एक खास फीचर है जिसके जरिए आप अपनी पोर्ट्रेट फोटो को इंटरनेशनल म्यूजियम की किसी पेंटिंग्स से मैच करा सकते हैं। वहीं फोटो मैच होने पर आपको उस पेटिंग को बनाने वाले के बारे में भी पता चल जाएगा।
इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि पेंटिग्स के फेस मैच कराने के लिए गूगल पैटर्न रिकॉग्निशन का इस्तेमाल करता है। गूगल ने अपने ऑफिशियल वेबपेज पर इसके बारे में विस्तार से समझाया है।