अमेरिकी अर्थव्यवस्था में राहत पैकेज की उम्मीदों और कोरोना वैक्सीन की अच्छी संभावनाओं की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. इसका असर घरेलू मार्केट में भी पड़ा और यहां भी एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.20 फीसदी यानी 98 रुपये बढ़ कर 49,310 रुपये प्रति दस ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गए. वहीं सिल्वर की कीमत 103 रुपये की गिरावट आई और यह 63710 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. जबकि अहमदाबाद में गोल्ड हाजिर की कीमत 50,700 रुपये प्रति दस ग्राम रही. 6 दिसंबर को इसकी कीमत 50,690 रुपये थी.
दिल्ली मार्केट में गिरा सोना–
दिल्ली मार्केट में सोमवार को गोल्ड की कीमत 142 रुपये घट कर 47,483 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं पिछले सत्र में यह 47,625 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी में भी 701 रुपये की गिरावट आई और यह 57,808 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1781.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है, वहीं सिल्वर की कीमत है 22.29 डॉसर प्रति औंस.
भारत में हाजिर बाजार में सोने की कीमतें कम होने की सबसे बड़ी वजह कोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर अच्छी खबरों का आना है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में थोड़ी सी बढ़त दिखी और 1842 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं सिल्वर 24.20 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा. दरअसल डॉलर में गिरावट की वजह से गोल्ड के दाम में लगातार बढ़त दिख रहा है.