Gold ने दिया 25 सालों का सबसे ज्यादा रिटर्न

रिटर्न के मामले में शेयर बाजार और गोल्ड (Gold Return in 2025) में विपरीत संबंध होता है। इनमें जब शेयर बाजार बढ़ता है तो लोग तेज रिटर्न के लिए गोल्ड के बजाय इसमें पैसा लगाते हैं, जबकि शेयर बाजार के डूबने पर सेफ्टी के लिए लोग गोल्ड का रुख करते हैं। मगर गोल्ड निवेशकों के लिए 2025 एक अनोखा साल साबित हो रहा है इस साल अब तक सोने और चांदी ने शेयर बाजार के मुकाबले बहुत शानदार रिटर्न दिया है।

सेफ ऑप्शन माने जाने वाले सोने-चांदी की कीमतों भारी भरकम बढ़ोतरी देखने को मिली है। बल्कि गोल्ड का रिटर्न तो बीते 25 सालों में सर्वाधिक हो गया है।

Gold ETF ने भी किया कमाल
वहीं पिछले 12 महीनों में गोल्ड ईटीएफ ने भी शानदार रिटर्न दिया। इन्होंने औसतन 40.44% का रिटर्न दिया है, और इस दौरान बाजार में 16 गोल्ड ईटीएफ में ट्रेड हुआ। इनमें से, टाटा गोल्ड ईटीएफ ने सबसे ज्यादा 40.76% रिटर्न दिया, उसके बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल गोल्ड ईटीएफ ने 40.74% रिटर्न दिया। सबसे कम रिटर्न इन्वेस्को इंडिया गोल्ड ईटीएफ का रहा, जिसने फिर भी 39.69% की मजबूत बढ़त दर्ज की।

सिल्वर ईटीएफ भी पीछे नहीं
सिल्वर ईटीएफ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। 1 साल में इनका औसत रिटर्न 36.14% रहा। बाजार में इस समय 21 सिल्वर ईटीएफ मौजूद हैं, जिनमें टाटा सिल्वर ईटीएफ 36.78% (बीते 1 साल का रिटर्न) के साथ टॉप पर है, उसके बाद आदित्य बिड़ला सन लाइफ सिल्वर ईटीएफ 36.72% के साथ दूसरे नंबर पर है। एसबीआई सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (एफओएफ) ने सबसे कम 35.45% रिटर्न दिया।

क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम
सोने और चांदी के दाम बढ़ने के कई कारण हैं। इनमें अमेरिकी शुल्क को लेकर अनिश्चितता और रुपये की कमजोरी शामिल हैं। इन फैक्टर्स के चलते शेयर बाजार ने भी अच्छा परफॉर्म नहीं किया, जिससे निवेशकों का रुझान इन सेफ कमोडिटी की तरफ बढ़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com