पैरा एशियन गेम्स 2023: पदक विजेता अमित सरोहा का गांव सोनीपत पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

भारतीय खिलाड़ी लगातार देश का नाम रोशन कर रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों का डंका विदेशी जमीन पर लगातार बज रहा है और पिछले माह चीन में आयोजित हुए पैरा एशियन गेम्स में भी भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने देश के झंडे को चीनी धरती पर बड़ी शान से लहराया और सोनीपत के गांव बेयापूर के रहने वाले पैरा गेम्स में सबसे सीनियर खिलाड़ी अमित सरोहा ने भारतीय दल का नेतृत्व किया और क्लब थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

बताया जा रहा है कि अमित ने पैरा एशियन गेम्स में पांचवा मेडल जीता। अमित का उनके पैतृक गांव में बड़ी धूमधाम से सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सोनीपत के खेल प्रेमियों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शिरकत की। अमित को सोनीपत के साईं स्टेडियम से लेकर गांव तक फूलमालाओं के साथ गाजे-बाजे के साथ ट्रैक्टर पर लाया गया।

अमित का कहना है कि यह मेरा पैरा एशियन गेम्स में पांचवा मेडल है और भारतीय दल का नेतृत्व करना मेरे लिए सबसे गर्व की बात है। मैं भारतीय दल का सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी था, जिसके चलते मुझे यह उपलब्धि प्राप्त हुई। मेरे साथ-साथ मेरे कई शिष्यों ने भी पदक जीते इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि जीत का कोई भी शॉर्ट-कट नहीं होता। इसके लिए मेहनत करनी होती है और मैं सभी खिलाड़ियों से कहना चाहूंगा कि वह मेहनत करें, परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो। मेरे गांव और आसपास के ग्रामीण मेरा स्वागत कर रहे हैं। यह मेरे लिए एक मेडल से कम नहीं है, क्योंकि बुजुर्ग मेरा सम्मान कर रहे हैं। अबकी बार भारतीय दल 111 मेडल लेकर भारत लौटा है जो कि बहुत बड़े गर्व की बात है। मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरा शिष्य सिल्वर मेडल जीतकर मेरे साथ पोडियम फिनिश कर रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com