थाइलैंड के NBTC की तरफ से Samsung Galaxy Note 10+ को सर्टिफाई कर दिया गया है। हालांकि, इसकी स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आई हैं। लेकिन यहां इसका नाम कंफर्म कर दिया गया है। इस डिवाइस को SM-N975F/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह ड्यूल-सिम वेरिएंट होगा। NBTC की मानें तो थाइलैंड उन देशों में से एक होगा जहां इस डिवाइस को सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की वेबसाइट पर अपकमिंग डिवाइस के सपोर्ट पेज पर फोन का एक वेरिएंट 512 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्टेड है।
Galaxy Note 10 मिलेगा फ्री: Galaxy Note 10+ 5G को एक्सक्लूसिवली अमेरिका में Verizon पर उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि यह प्री-ऑर्डर लिमिटेड समय के लिए है या नहीं। आपको बता दें कि Verizon का 5G नेटवर्क शिकागो और मिनेपॉलिस में लाइव कर दिया गया है। वहीं, वर्ष 2019 के अंत तक इसे 20 शहरों में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस लीक्ड प्रोमो में यह भी बताया गया है कि Galaxy Note 10+ 5G के प्री-ऑर्डर के साथ यूजर्स को Note 10 का स्टैंडर्ड वेरिएंट फ्री मिलेगा।
Samsung Galaxy Note 10+ के संभावित फीचर्स: फोन के 4G मॉडल के अलावा इसका 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। यह वेरिएंट एक्सक्लूसिवली अमेरिका के टेलिकॉम ऑपरेटर Verizon के यूजर्स के लिए होगा। इन यूजर्स को इस फोन की प्री-बुकिंग्स के साथ फ्री Galaxy Note 10 मॉडल दिया जाएगा। इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई होगी जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440 x 3040 होने की उम्मीद है। यह दो प्रोसेसर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। पहला एक्सीनोस 9825 के साथ और दूसरा स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ। फोन का 5G वेरिएंट X50 मॉडम के साथ आने की उम्मीद है।
फोन में क्वाड कैमरा दिया जाएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल, तीसरा 12 मेगापिक्सल और चौथा ToF लेंस होगा। यह फोन 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही 1 टीबी तक की स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। फोन को पावर देने के लिए 4300 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। खबरों की मानें तो Galaxy Note 10 सीरीज की शुरुआती कीमत 999 यूरो यानी करीब 76,600 रुपये होने की उम्मीद है।