अमेरिका की प्र्र्रमुख कार निर्माता कंपनी Ford ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Mustang Mach-E पेश कर दी है। फोर्ड की पहली ई-कार मस्टैंग माक-ई टेस्ला को चुनौती देगी। बता दें कि टेस्ला एलन मस्क की ई-कार कंपनी है। बहरहाल, फाेर्ड कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक मस्टैंग सिर्फ तीन सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
फोर्ड की इस इलेक्ट्रिक कार का एक मॉडल 75.7 किलोवॉट बैटरी के साथ आएगा, जो सिंगल चार्ज में 480 किमी चलेगी। जबकि दूसरा मॉडल 98.8 किलोवॉट की बैटरी के साथ आएगा।
कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक मस्टैंग सिर्फ तीन सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार के साथ 150 किलोवॉट का चार्जर भी दिया जाएगा। यह चार्जर सिर्फ 38 मिनट में बैटरी को 80% तक चार्ज कर देगी।