फिरोजपुर शहर स्थित मक्खू गेट के पास वीरवार को गैंगवार के दौरान चली गली में एक नौजवान आशु मोंगा की मौत हो गई थी। इन आरोपियों में से तीन आरोपियों को काउंटर इंटेलीजेंस फिरोजपुर और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत गांव रत्ता खेड़ा के पास स्थित सेमनाले के पुल पर नाकाबंदी के दौरान काबू किया है।
डीआईजी व एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि जब यह लोग वहां से गुजर रहे थे तो पुलिस ने इनको रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों के पैरों में गोली मारी। यह तीनों जख्मी हो गए और इन्हें काबू कर लिया। इनके पास से वीरवार वारदात दौरान इस्तेमाल की गई चार पिस्तौलें और जिस दो वाहनों पर यह फरार हुए थे एक्टिव और बाइक को भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू, अमरीक सिंह व बलजिंदर उर्फ घोड़ा के रूप में हुई है। बाकी आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal