फेसबुक ने यूजरों के लिए एक नया वीडियो ऐप लॉन्च किया है। “लासो” नामक इस ऐप की मदद से यूजर स्पेशल इफेक्ट और फिल्टर के साथ छोटे-छोटे वीडियो बनाकर शेयर कर सकेंगे। फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर एंडी हुआंग ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “लघु प्रारूप वाला नया वीडियो ऐप अब अमेरिका में उपलब्ध है।”
इस ऐप का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद टिक टॉक ऐप से होगा। लासो में यूजर को वीडियो को एडिट करने के तमाम फीचर मिलेंगे, जिससे वो अपनी वीडियो में टेक्स्ट और म्यूजिक डाल सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग टूल से लैस किए गए इस ऐप की मदद से यूजर अपने वीडियो में टेक्स्ट के साथ ही संगीत भी शामिल कर सकेंगे। अमेरिकी वेबसाइट सीनेट ने फेसबुक के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, “लघु प्रारूप में मनोरंजन वीडियो के लिए लासो एक नया ऐप है। हम इसकी सफलता को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम लोगों और इस ऐप को बनाने वालों से फीडबैक भी लेंगे।”
इस ऐप पर सभी प्रोफाइल और वीडियो सार्वजनिक होंगे। फेसबुक ने इस ऐप को सबसे पहले अमेरिका में उतारा है। इसका मकसद स्नैपचैट और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर पहले से मौजूद इसी तरह के ऐप से प्रतिस्पर्धा करने का है।