बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे है जिन्होंने या तो शादी से पहले या फिर शादी के बाद बच्चों को गोद लिया है। जी हां, बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों ने न सिर्फ ऐसी नन्हीं जानों को पाला है, जिन्हें मरने के लिए सड़क किनारे छोड़ दिया गया था, बल्कि वो सब किया जो एक मां अपने कोख से जन्मे बच्चे के लिए करती है। 16 जून को फादर्स डे है इस खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही फादर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने बच्चों को गोद लिया।

मिथुन चक्रवर्ती के चार बच्चे हैं। दो बेटियां और दो बेटे, लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि उनकी छोटी बेटी इशानी उन्हें लावारिस हालत में मिली थी। पर्दे पर कई गुंडो को धूल चटाने वाले मिथुन ने जब एक दूध-पीती बच्ची की आवाज सुनी तो उनका दिल भर आया और वो उसे घर ले आए। मिथुन इशानी को बिलकुल उसी तरह रखते हैं। जैसे उनके दूसरे बच्चे।
सलमान की बहन अर्पिता आज जाना-पहचाना चेहरा हैं, लेकिन सलमान की चहेती अर्पिता सलीम खान की बेटी नहीं, उसको उन्होंने गोद लिया था। आज अर्पिता खान परिवार की जान हैं। यहां तक कि सलमान की बहन अलवीरा उनके साथ कम दिखती हैं और अर्पिता ज्यादा।
‘कुछ-कुछ होता है’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्म दे चुके मशहूर निर्देशक निखिल आडवाणी ने बेटी काया को गोद लिया।
मशहूर डांस टीचर संदीप सोपारकर ने 2007 में अर्जुन नाम के बच्चे को गोद लिया। जिस समय उन्होंने ये फैसला लिया उनकी शादी नहीं हुई थी। बाद में उन्होंने जेसी रंधावा से शादी की।
शो-मैन के नाम से मशहूर सुभाष घई ने मेघना नाम की बच्ची को गोद लिया। उन्होंने मेघना को पढ़ने के लिए लंदन भेजा। मेघना की शादी राहुल पुरी से हुई है।
खोसला का घोंसला और बॉम्बे टॉकीज जैसी फिल्म का निर्देशिन करने वाले दिबाकर बनर्जी और उनकी पत्नी रिचा ने मुंबई के अनाथघर से इरा नाम की बच्ची को गोद लिया है। जाने-माने निर्देशक कुणाल कोहली ने भी एक बेटी गोद ली है। राधा नाम की बच्ची कुणाल और उनकी पत्नी रवीना ने गोद ली।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
