Esha Deol ने बताया भरत तख्तानी को किस बात से थी दिक्कत

एशा देओल ने 12 साल के साथ के बाद अपने पति भरत तखतानी से साल 2024 में तलाक ले लिया था। इसके बाद कुछ दिनों पहले ही भरत ने एंटरप्रेन्योर मेघना लखानी के साथ एक तस्वीर शेयर कर कंफर्म किया कि उनकी जिंदगी में वापस से प्यार ने दस्तक दी है।

पुराना वीडियो हुआ वायरल
दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपना रिलेशन पब्लिक किया और कुछ कोजी तस्वीरें साथ में शेयर कीं। इंटरनेट पर आते ही ये फोटो तेजी से वायरल हो गईं। इस बीच फिल्मफेयर को दिया एशा और भरत का एक पुराना वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

साल 2012 में हुई थी शादी
दोनों ने 2012 में ग्रैंड वेंडिंग की थी और कई सारे सितारे इसका हिस्सा बने थे। इसके एक साल बाद, दोनों ने फिल्मफेयर के लिए साथ में इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में भरत ने एशा की तारीफ करते हुए उन्हें एक ‘घरेलू’ महिला बताया था। भरत ने कहा कि एशा परिवार का अच्छे से ख्याल रख रही हैं और खासतौर से उनकी मां और उनकी जरूरतों के प्रति बहुत संवेदनशील हैं। भरत ने बताया कि उन्हें खाना-पीना पसंद है और एशा इसका अच्छे से ख्याल रखती हैं। उन्हें पता है कि मुझे क्या चीज खुश करती है। मैं फूडी हूं। एशा ये ध्यान रखती है कि घर पर वो मेरी पसंद की डिशेज बनाए। आप सोचिए कि एक दिन पहले जिसे चाय बनाना नहीं आता था वो अगले दिन Khow Suey बना दे।

भरत को इस बात की होती थी चिंता
एशा ने भरत के बारे में बात करते हुए कहा कि वह उनके पिता की तरह पारंपरिक और बहुत जिम्मेदार व्यक्ति हैं। एशा ने कहा, “भरत मिलनसार होने के साथ-साथ पारंपरिक भी है। एक तरह से, वह मेरे पापा जैसे हैं। वह अपने परिवार को एक साथ रखना जानते हैं। अगर वह उनसे प्यार कर सकते हैं। उनकी देखभाल कर सकते हैं, तो वह मुझे भी निराश नहीं करेंगे।” एशा ने बताया कि भरत नहीं चाहते थे कि उनका वजन बढ़े। उन्होंने इसको लेकर चिंता जताई थी और इसलिए दोनों ने अष्टांग योगा क्लासेज ज्वाइन की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com