आज के समय में कुछ लोगोँ के पास नियमित ऑफिस में जाकर काम कर पाना संभव नहीं होता है. कुछ लोगोँ की पारिवारिक मजबूरियां होती है तो कुछ महिलायें ऐसी होती हैं जो घर के बाहर जाकर काम नहीं कर सकती हैं. कभी-कभी समय को लेकर भी समस्या होती है.
ऐसे लोगोँ के लिए फ्रीलांसिंग एक अच्छा विकल्प होता है जिससे की घर बैठे कमाई की जा सकती है. आप घर बैठे भी फ्रीलांसिंग काम आसानी से ढूंढ सकते हैं वो भी बस कुछ एंड्रॉयड एप की सहायता से इन एप्स की गूगल स्टोर पर रेटिंग भी अच्छी होती है जिससे एप को चुनने में आपको आसानी रहती है.
ऐसा ही एक एप है Freelancers Near Me. इस एप पर ‘काम देने वाले’ लोग भी रहते है और ‘काम की तलाश वाले’ लोग भी होते हैं. एप पर आप सोशल मीडिया अकाउंट और अपने मेल अकॉउंट के द्वारा आसानी से साइनअप कर सकते हैं. एप आपकी योग्यता के हिसाब से आप को जॉब की सूची दिखाता है. ये एप प्रीमियम व बेसिक सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी देता है जिससे आप जल्दी काम तलाश सकते हैं मतलब आप घर बैठे एप की सहायता से आसानी से जॉब सर्च करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.